अब दूध हो या खाने पीने की बाकी चीजें आप आसानी से करवा सकेंगे चेक
punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2016 - 02:09 PM (IST)
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में अभी तक लोगों के पास ये ऑप्शन नहीं था कि वे खाने पीने की चीजें अगर अपने लेवल पर टेस्टिंग के लिए कहां भेजें। अप्रैल महीने से ही चंडीगढ़ के लोगों को ये सुविधा मिल जाएगी।
वैन में ला सकेंगे फूड आइटम...
इसके लिए फूड टेस्टिंग वैन प्रशासन के हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से तैयार की गई है जिसको जीएमएसएच सेक्टर-16 के बाहर खड़ा किया जाएगा। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक अभी तक लोगों की शिकायतें आती थी कि जो दूध वे लेते हैं वो सही है या नहीं इसके बारे में जांच के लिए सैंपल भी नहीं भेज सकते थे। इसी तरह की और कई शिकायतें आती थी खासतौर से फेस्टिवल सीजन में। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ये फूड टेस्टिंग वैन शुरु करने का फैसला लिया है। इस वैन में लोग फूड आइटम्स ला सकते हैं जिनकी तय समय में टेस्टिंग के बाद रिपोर्ट उनको मिल जाएगी।
