आंधी के चलते गिरा टैंट, दो घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 10:09 AM (IST)

पंचकूला(आशीष): सैक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राऊंड में आयोजित समागाम में देर शाम तेज आंधी के चलते टैंट गिर गया, जिसमें दो युवक घायल हो गए। जिन्हें सैक्टर-6 के सिविल अस्पताल में उपचार के  लेकर जाया गया। मोहित 17 वर्ष निवासी मौलीजागरां और यक्ष (10 ) पंचकूला के सिर पर टैंट गिरने से चोटें लगी हैं। वहीं तेज आंधी से समागम का टैंट कई जगह से टूट गया। समागम के स्वयंसेवक देर रात तक टैंट दोबारा से लगाने में जुटे रहे।

पंचकूला में हवाओं से गिरे पेड़, बिजली भी रही गुल

 तेज हवाओं के साथ बारिश में लोगों को चंडीगढ़ ही नहीं पंचकूला में भी जाम का सामना करना पड़ा। पंचकूला की सड़कों पर तेज आंधी के चलते कई जगह पर पेड़ टूट कर गिर गए। इस कारण वाहन चालकों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए दूसरे रास्ते से जाना पड़ा। सैक्टर-6,7,चंडीमदिर रोड पर कई जगह पर पेड़ सड़क पर गिरे।

PunjabKesari

बिजली विभाग की ओर से सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली बंद की घोषणा की गई थी। वहीं देर शाम तेज आंधी और बरसात के चलते फिर बिजली बंद होने से दुकानदार निराश हो गए। चंडीगढ़ में भी बिजली की आंख-मिचौली चलती रही।    

PunjabKesari

        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News