दिन में पारा 42, शाम को तूफान, फिर बारिश

Thursday, Jun 13, 2019 - 10:35 AM (IST)

शिमला/पंचकूला (ब्यूरो): मौसम में आए बदलाव के बाद बुधवार शाम को आसमानी बिजली गिरने से पंचकूला में नॉर्थ पावर ग्रिड ठप्प हो गया, इससे हिमाचल के शिमला, सोलन और बिलासपुर के कुछ इलाकों में ब्लैकआऊट हो गया। अधिकारी पंचकूला में ठप्प पड़े पावर ग्रिड की दुरुस्तगी को अधिकारियों से संपर्क करते रहे।

 

दिनभर गर्मी और लू ने परेशान किया व शाम को तूफान ने। रात साढ़े 8 बजे हुई बारिश के बाद हालांकि कुछ राहत मिली है, मगर वीरवार को एक बार फिर गर्मी तेवर दिखाएगी। बुधवार शाम को 20 मिनट तक 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान आया। इसके बाद तेज बारिश हुई। दिन में शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया।       
 

pooja verma

Advertising