सावधान! घटते तापमान के साथ बढऩे लगा स्वाइन फ्लू का डर...

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 04:39 PM (IST)

चंडीगढ़ (रवि): मौसम में बढ़ रही ठंडक जहां कई बीमारियों को खत्म करने का काम रही है, वहीं दिनों दिन बढ़ता पारा स्वाइन फ्लू (एन1एच1) को न्यौता देने के लिए उपयुक्त है। मौसम विशेषज्ञ डा. सुरिंद्र पॉल की माने तो मौसम में काफी ठंडक आ गई है। इसके साथ ही इस मौसम में स्वाइन फ्लू के मामले भी आने शुरू हो जाते हैं। वहीं हैल्थ विभाग की माने तो वह स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

हैल्थ डायरैक्टर डा. राकेश कुमार कश्यप ने बताया शहर में स्वाइन फ्लू को लेकर विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। विभाग द्रारा स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए बाकायादा टीम गठित की गई है, जिसमें 250 के करीब कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। टीम के नोडल ऑफिसर डा. गौरव अग्रवाल ने बताया कि पूरे शहर में लोगों को जागरुक करने के लिए 140 के करीब होर्डिंग लगाए गए हैं जिसमें अस्पताल, डिस्पैंसरी, स्कूल और कॉलेज समेत कई स्थान शामिल हैं। वहीं स्कूलों में ट्रेनिंग कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। अब तक विभाग 10 कैंप लगा चुका है। डा. अग्रवाल ने बताया कि दवाइयों का स्टॉक स्टोर कर लिया गया है। वहीं स्कूल कॉलेजों के साथ साथ अस्पतालों में डाक्टर्स को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। शहर में अभी तक स्वाइन फ्लू का कोई मामला नहीं आया है लेकिन हाल ही में दो संदिग्ध मामले सामने आए थे लेकिन इन दोनों मामलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News