चारू, मनजीत, सुधा व जैसमीन बनीं तीज क्वीन

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2016 - 04:51 AM (IST)

 

मोहाली/डेराबस्सी/माजरी, (नियामियां/प्रदीप/गुरप्रीत/ पाबला): मोहाली के फेज-3ए के किटी क्लब की महिलाओं ने आज यहां तीज का त्यौहार उत्साह से मनाया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सुषमा जैन ने सभी महिलाओं को तीज की मुबारकबाद दी। 

 

इस अवसर पर करवाए गए तीज क्वीन मुकाबले में 4 महिलाएं चारू मल्होत्रा, मनजीत सैणी, डॉ. सुधा जैन सुदीप तथा डॉ. जैसमीन विजयी रही। इस अवसर पर महिलाओं ने तीज से संबंधित गीत प्रस्तुत किए तथा कार्यक्रम की विशेषातिथि सुधा जैन ने कविताएं व गीत प्रस्तुत की। महासचिव मीना सिंह तथा उपाध्यक्ष मनजीत भोगल ने सभी का धन्यवाद किया। 

 

तीज पर कई मुकाबले करवाए 

स्थानीय के.पी.एस. वल्र्ड स्कूल दाऊ में तीज के त्यौहार पर खूब रौनकें लगी। इस मौके पंजाबी संस्कृति में रंगे इस समारोह में लड़कियों के बीच खूबसूरत महंदी, बाल सजाना, रंगोली बनाने और खूबसूरत हाथ पैर सजाने के मुकाबले भी करवाए गए। इस मौके स्कूल के पिं्रसीपल कुलदीप कौर ने अपने विचार सांझे किए। 

 

 कैंपस में खीर व मालपूए बांटे 

ज्ञान ज्योति इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट और टैक्नोलजी, फेज-2 में विद्याॢथयों ने तीज मनाई। छात्राओं ने झूला झूलकर इस दिन को बेहद खूबसूरत माहौल में रंग दिया। इसके अलावा कैंपस में खीर व मालपूए बनाकर बांटे गए। ज्ञान ज्योति गु्रप के चेयरमैन जे.एस. बेदी ने विद्याॢथयों के साथ अपने विचार शेयर किए। 

 

बी.एससी. की छात्रा सोनिया बनी मिस तीज : स्थानीय रतन ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट में आज तीज का त्यौहार श्रद्धा व धूमधाम के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। 

 

इस अवसर पर कालेज की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य, गिद्धा, भंगड़ा आदि प्रस्तुत करते हुए तीज के त्यौहार के प्रति अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया। इस मौके पर बी.एस.सी. चौथे वर्ष की छात्रा सोनिया को मिस तीज का टाइटल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कालेज के चेयरमैन सुंदरलाल अग्रवाल भी मौजूद थे। 

 

गिद्दा डालकर मनाई तीज 

ब्लॉक माजरी के गांव कंसाला में सरपंच की देख-रेख में महिलाओं ने तीज का त्यौहार मनाया। महिलाओं ने पींघ झुली और गिद्धा डाल कर तीज का त्यौहार मनाया। मुख्यातिथी ने भ्रूण हत्या न करने के संबंध में लोगों को जागरूक किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News