चौकसी बढ़ाने के बाद भी पुलिस को चकमा देकर टावर पर चढ़े अध्यापक

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2016 - 08:46 AM (IST)

खरड़ (रणबीर) पिछले लंबे समय से रैगुलर व बराबर स्केल की मांग को लेकर संघर्ष करते आ रहे शहीद किरनजीत कौर जी. एस. ए / आई. एस/ टी.  आर यूनियन पंजाब के दो अध्यापक शनिवार तड़के 3 बजे खरड़ बस स्टैंड के निकट स्थित एक मोबाइल टावर पर पैट्रोल लेकर चढ़ गए व सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि पुलिस को अध्यापकों के राज्य स्तर की रैली/ विरोध प्रदर्शन की पहले से ही पक्की जानकारी थी जिसे देखते हुए चौकसी के रूप में शहर की अलग-अलग दस पानी की टंकियों के इर्द-गिर्द पुलिस कर्मियों को गत रात 8 बजे तैनात कर दिया था लेकिन पुलिस को चकमा देते हुए अध्यापक यूनियन ये निशान कपूर कपूरथला व सतिन्द्र सिंह कंग तरनतारन टावर पर चढ़ गए।  

जानकारी मिलते ही बड़ी गिनती में पुलिस फोर्स को अलग-अलग जगह पर तैनात कर दिया गया। इसके उपरांत करीब 10 बजे पंजाब के अलग-अलग जिलों से अध्यापक यूनियन के सदस्य शहर की विभिन्न जगहोंं पर इकठ्ठे होने शुरू हो गए।  इसी बीच प्रर्दशनकारियों का नेतृत्व करने के लिए पहुंचे यूनियन के राज्य अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2003 में कुल 7893  लोगों विभिन्न स्कूलों में एक हजार एक महीना की सैलरी पर रखा गया था। 14 वर्षों में उनकी सैलरी  बढ़कर महज 5000 रुपए महीना की गई है। वह सभी अपनी सैलरी में वृद्धि के साथ दो वर्ष पहले उन सभी को प्री-नर्सरी में रैगुलर करने की मांग को सरकार द्वारा माने जाने के बावजूद अपने ही फैसले को पंजाब सरकार द्वारा अभी तक लागू नहीं किया गया, को पूरा करवाने के लिए संर्घष करते आ रहे हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News