ऑनलाइन ठगी: निकाले गए पैसे अकॉउंट पर आए कैसे?, बना पहेली

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 07:44 PM (IST)

चंडीगढ़, (कुलदीप): कम्प्यूटर टीचर के अकाऊंट से ऑनलाइन 40 हजार रुपए ठगने के 14 दिन बाद खुद ही उनके खाते में पूरे पैसे वापस आ गए। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर पैसे वापस आए कैसे? कहीं ऐसा तो नहीं कि जिस शख्स ने पैसे निकाले थे, उसने ही पुलिस के डर से वापस डाल दिए हों? खैर, वजह जो भी हो राहत की बात यह है कि पीड़ित को इंसाफ मिला। धोखाधड़ी के शिकार बने सैक्टर-56 निवासी टीचर तेजिंद्र सिंह ने इसके लिए पंजाब केसरी का आभार जताया, जिसकी वजह से मामला एस.एस.पी. तक पहुंचा।

 उन्होंने पहले ऑनलाइन ठगी में 40 हजार गवाए और बाद में चौकी, थाना, साइबर सैल व पब्लिक विंडो के चक्कर लगाए। पंजाब केसरी ऑफिस में पहुंचकर उन्होंने मदद की गुहार लगाई। खबरें प्रकाशित होने के बाद मामला एस.एस.पी. तक पहुंचा और अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया गया। 19 जनवरी की शाम को उनके मोबाइल पर एक-एक करके 7 मिनट में 4 एस.एम.एस. आए। ये संबंधित बैंक के मैसेज थे जिसमें खाते में पैसे आने की पुष्टि की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News