क्रिमिनल केस दर्ज करने की धमकी देकर टीचर से ठगे 2 लाख 13 हजार

Sunday, Feb 28, 2021 - 08:18 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): वर्क फ्रॉम होम के दौरान असाइनमैंट पूरी न होने पर प्राइवेट टीचर पर आपराधिक केस दर्ज करने की धमकी द ेकर दो लाख 13 हजार 150 रुपए ठग लिए। ठगी की वारदात को अंजाम वकील अवधेश ने दिया। टीचर दीक्षा पांडेय ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। मनीमाजरा थाना पुलिस ने जांच के बाद ठगी करने वाले अवधेश समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

 


कहा, काम पूरा नहीं होने से कंपनी को हुआ नुक्सान
मनीमाजरा हाऊसिंग कॉम्पलैक्स निवासी दीक्षा पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट टीचर है। उन्होंने वर्क फ्रॉम होम करने के लिए क्विकर साइट पर बायोडाटा अपलोड किया था। उसे एक कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम असाइनमैंट करने को दे दी लेकिन वह किसी कारण से असाइनमैंट पूरी नहीं कर सकी। इस दौरान उनके पास गुजरात की सिविल कोर्ट से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद की पहचान अवधेश के रूप में बताई। उसने कहा कि आपने कंपनी की असाइनमैंट पूरी नहीं की है और इससे कंपनी को नुक्सान हुआ है। कंपनी आप पर क्रिमिनल केस कोर्ट में दायर कर रही है। केस से बचना है तो 35 हजार रुपए देने होंगे। दीक्षा ने आरोपी के खाते में पैसे जमा करवा दिए। इसके बाद दोबारा अवधेश का फोन आया और केस दर्ज करने की धमकी देने लगा। टीचर दीक्षा ने बताया कि अवधेश उसको डराकर दो लाख 13 हजार 150 रुपए की ठगी कर चुका है। इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। 

AJIT DHANKHAR

Advertising