अब शहरवासियों को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में देखने को मिलेगा इंटरनैशनल मैच
punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 11:00 AM (IST)

पंचकूला(चंदन) : सैक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में नैशनल और इंटरनैशनल मैचों के लिए नई पिच तैयार की है। जल्द ही शहरवासियों को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में इंटरनैशनल मैच दखने को मिलेंगे। जिसके लिए 3 पिच तैयार की जा रही हैं। यहां पर नया कार्पेट भी बिछाया जाएगा। जो खिलाडिय़ों के लिए काफी सहायक होगा। बरसात के समय पिच पर पानी न रुके विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
पंचकूला का ताऊ देवीलाल क्रिकेट स्टेडियम 2008 में सुर्खियों में आया था जब स्टेडियम में आई.सी.एल. (इंडियन क्रिकेट लीग) का आयोजन किया था। वहीं अब जल्द ही न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैदान जैसा आनंद पंचकूला के मैदान में ले सकेंगे। ताऊ देवीलाल क्रिकेट स्टेडियम को न्यूजीलैंड का लुक दिया जा रहा है। हुडा ने स्टेडियम के भीतर के स्ट्रक्चर को हटाकर उसका ऑक्शन किया था और उससे मिली राशि के माध्यम से स्टेडियम की दर्शक दीर्घा का हुलिया बदलने का जिम्मा दिया था। इसके आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि ट्राईसिटी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच खेलने के लिए चौथा स्टेडियम होगा।
कुर्सियां हटाकर ग्रासी लैंड जा रहा बनाया :
4 हजार कुर्सियां हटाकर ग्रासी लैंड बनाया जा रहा है। क्रिकेट स्टेडियम के भीतर आई.सी.एल. के दौरान लगाए गए लोहे के स्ट्रक्चर और चार हजार कुर्सियों को हटाकर उसे नया लुक दिया जा रहा है। स्पोर्ट्स विभाग ने इसके लिए न्यूजीलैंड के स्टेडियम जैसा लुक फाइनल किया था।
कुर्सियां व स्ट्रक्चर हटाने के लिए बनाई थी कमेटी :
क्रिकेट स्टेडियम से आयरन स्ट्रक्चर्स, कुर्सियां व अन्य चीजों को हटाए जाने को लेकर पूर्व डी.सी. विवेक अत्रेय ने कमेटी बनाई थी। इस कमेटी में हुडा के एसई, एक्सियन, एस.डी.ओ., डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अफसर सहित पांच अधिकारी मौजूद हैं। डी.एस.ओ. एन.सत्यन ने बताया कि अब क्रिकेट स्टेडियम से कुर्सियां व स्ट्रक्चर को हटा दिया है और ग्रासी लुक के लिए करीब काम पूरा हो चुका है। स्टेडियम की पिच, पैवेलियन, लड लाइट, स्कोर बोर्ड सहित सभी मुद्दों पर वर्क में करीब 2 महीने का समय लगेगा। यानी मार्च तक स्टेडियम बनकर तैयार हो सकेगा।