मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन की कमी व दूसरे राज्यों से आने वाली समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री से की बात

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 08:20 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी से संक्रमित मरीजों के लिए दवाइयां, ऑक्सीजन व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। एहतियात के तौर पर शुक्रवार सायं 6 बजे से भीड़भाड़ वाले बाजारों में गैर-आवश्यक वस्तुओं वाली दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री आज यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। 

 


अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत ऑक्सीजन प्लांट से हरियाणा व दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों को की जाने वाली आपूॢत में कुछ कठिनाई आई थी, अब उसका समाधान कर लिया गया है। प्रधानमंत्री से इस संबंध में उनकी बातचीत भी हुई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत ऑक्सीजन प्लांट से ट्रकों में ऑक्सीजन भरने के लिए रोस्टर बना दिया गया है। अब से एक ट्रक हरियाणा के लिए और दो ट्रक दिल्ली व पंजाब के लिए भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं पानीपत प्लांट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।


‘दिल्ली के मुख्यमंत्री ने फोन करके ऑक्सीजन आपूॢत पर जताई संतुष्टि’
मुख्यमंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि बुधवार रात 10 बजे से वीरवार प्रात: 6 बजे तक दिल्ली को 170 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पानीपत प्लांट से दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी फोन आया था और उन्होंने भी इस पर संतुष्टि जताई है। उन्होंने बताया कि पानीपत प्लांट में प्रतिदिन 260 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है, जिसमें से 140 मीट्रिक टन दिल्ली के लिए तथा 80 मीट्रिक टन हरियाणा के लिए निर्धारित है तथा 20 मीट्रिक टन पंजाब के लिए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को राजस्थान के भिवाड़ी प्लांट से भी 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूॢत की जाती है। बुधवार को उसमें कुछ दिक्कतें आई थी, वह राजस्थान के मुख्यमंत्री से भी बातचीत करेंगे।

 


‘गुरुग्राम व फरीदाबाद में बैड की उपलब्धता ऑनलाइन, भारतीय सेना ने भी मदद की पहल की’
कोरोना मरीजों के लिए वैंटीलेटर वाले बैड की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम व फरीदाबाद में बैड की उपलब्धता ऑनलाइन कर दी गई है। गुरुग्राम के एस.जी.टी. मैडिकल कालेज में 500 बैडों की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा, वहां के इंडस्ट्रीयल एरिया में 150 बैड की व्यवस्था की जा रही है और 50 बैड की व्यवस्था आज हो गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने भी मदद की पहल की है। डी.आर.डी.ओ. द्वारा पानीपत व हिसार में 500-500 बैड की व्यवस्था की जा रही है। चंडीमंदिर के सेना कमांडर से भी बातचीत हुई है। डाक्टर व अन्य सुविधाएं सेना द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी।


‘हरियाणा में कोविड वैक्सीन डेढ़ प्रतिशत खराब हुई’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में कोविड वैक्सीन डेढ़ प्रतिशत खराब हुई है, जो निर्धारित सीमा में है। उन्होंने कहा कि एक बार जब वैक्सीनेशन के लिए डोज खोली जाती है तो उसमें 20 से 40 तक इंजैक्शन दिए जा सकते हैं। कई बार शाम के समय इंजैक्शन लगवाने वालों की संख्या कम रहने के कारण खोली गई डोज खराब हो जाती है। रेमडेसिविर इंजैक्शन की कालाबाजारी के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में 1000 रेमडेसिविर इंजैक्शन की आपूॢत की गई थी और सरकारी अस्पतालों में इसकी आपूॢत और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल इसकी व्यवस्था अपने स्तर पर करते हैं। 

 


‘निर्धारित मूल्य से ज्यादा चार्ज करने वाले अस्पतालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई ’
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है। महामारी जैसी स्थिति में भी अगर कोई कालाबाजारी करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राइवेट अस्पतालों में अस्पताल की स्थिति के अनुसार वैंटीलेटर बैड के चाॢजज 8000 रुपए से 18,000 रुपए तक निर्धारित हैं। यदि कोई अस्पताल इससे ज्याद चार्ज करता है तो शिकायत मिलने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी उद्योग को महामारी के चलते बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में उद्योगों का संचालन निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शादी-समारोह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मैरिज पैलेस के अंदर 50 व्यक्तियों की तथा बाहर खुले के लिए 200 व्यक्तियों तक की अनुमति है। इसी प्रकार दाह-संस्कार के लिए 20 व्यक्तियों की अनुमति है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News