शहर के रचित ने सुनाया मोहम्मद रफी का गाना, पुरस्कार में मिला यह खास इनाम

Wednesday, Sep 20, 2017 - 12:17 PM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : सरकारी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-20डी में 8वीं कक्षा में पढऩे वाले रचित गौतम को टैलैंट हंट कम्पीटीशन में मोहम्मद रफी के गाने सुनाने को लेकर जजों ने 50000 हजार रुपए की ईनामी राशि देेकर पुरस्कृत किया गया। रचित की मानें तो माता-पिता और टीचर्स की सपोर्ट के बिना मैं कुछ भी कर पाना मुश्किल था। 

 

रचित गौतम के स्कूल की प्रिंसिपल मीना कपूर अपने स्कूल के छात्र की इस कामयाबी के चलते बहुत खुश हैं। रचित को सी-बिट्स कंपनी द्वारा जो 50,000 का वजीफा दिया है उससे रचित अपनी पढ़ाई करेंगे। रचित गौतम का कहना है के वो मोहमद रफी को गुरु मानते हैं और 5 साल की उम्र में ही उन्होंने मोहमद रफी के गाने गाना शुरू कर दिया था। रफी के क्लासिकल गाने शुरू कर दिए थे और कई प्रतियोगिताओं में उन्होंने प्राइज जीते हैं, परंतु यह 50,000 का प्राइज उनके लिए बहुत अहम है। 

Advertising