टैगोर थिएटर में ''चाचा छक्कन इन एक्शन''

Monday, May 15, 2017 - 08:31 PM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): सैक्टर-18 के टैगोर थिएटर में नैशनल थिएटर फैस्टीवल के अंतिम दिन चाचा छक्कन इन एक्शन नाटक का मंचन हुआ। जिसे मंच पर नई दिल्ली के पाईरोट्स ट्रूप के कलाकारों ने जीवंत किया। इसका निर्देशन सयद आलम ने किया। 

फैस्टीवल का आयोजन चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी की ओर से किया गया था। यह नाटक एक अनियंत्रित हास्य दंगा पर आधारित थी। इसमें चाचा का किरदार निभा रहे कलाकार ने दंगा के दौरान अपने बेटे  के लिए जो दवा लाने के दौरान चश्मा खो जाता है। जैसे-तैसे करते चाचा अपने बेटे के लिए दवा ले आते हैं। हालांकि डॉक्टर के द्वारा लिखित दवा के जगह वह दूसरी दवा ले जाते हैं। जिसे सही मात्रा में चाचा आपने बेटे को दे देते हैं। उसके बाद उनके बेटे के स्वभाव में  कुछ बदलाव होने लगता है। जिसे देख चाचा भी एक्शन में आ जाते हैं। नाटक पूरी तरह से हास्य पर आधारित थी। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे।

Advertising