27 को भारतीय महिला टीम का वेस्टइंडीज से होगा मुकाबला
punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2016 - 11:08 AM (IST)

चंडीगढ़। टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के मुकाबले में महिला टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम का अब सामना अंतिम लीग मैच में 27 मार्च को वेस्टइंडीज के साथ पीसीए स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट में लगातार दो हार के बाद टीम वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। कप्तान मिताली राज की अगुआई में भारतीय महिला टीम बुधवार को शहर पहुंची।
भारतीय महिला टीम ने बंगलादेश को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान से डक वर्थ लुइर्स के आधार पर शिकस्त के बाद उसे धर्मशाला में मंगलवार को इंग्लैंड के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा।