PU में सिंडीकेट मीटिंग आज, इन मुद्दों पर लगेगी मोहर

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 07:57 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब यूनिवर्सिटी में ज्यादा से ज्यादा विदेशी स्टूडैंट्स दाखिला लें, इसके लिए नियमों में फिर से उल्ट-फेर किया गया। यह नए नियम सैशन 2018-19 के लिए तय किए गए हैं। रविवार को होने वाली सिंडीकेट बैठक में इन नियमों पर मोहर लग सकती है। सैशन 2018-19 में स्पोर्ट्स कैटेगिरी के स्टूडैंट्स के लिए विभिन्न कोर्सिज में 5 फीसदी सीटें रिजर्व होंगी। 

 

यह मुद्दे आ सकते हैं मीटिंग में :
यू.जी.सी. नियमों की उल्लंघना कर पी.यू. से संबंधित कालेजों में प्रिंसीपलों की रिटायरमैंट 65 वर्ष की आयु में करने के संबंध में उपराष्ट्रपति व पी.यू. के चांसलर को सैक्रेटरी की तरफ से डिस्ट्रिक्ट टीचर यूनिट होशिायरपुर को पत्र भेजा गया है।

-डीन ऑफ इंटरनैश्रल वूमैन दिप्ती गुप्ता की टर्म 19 नवंबर को होने वाली सिंडीकेट मीटिंग तक बढ़ाए जाने को लेकर अप्रूवल संबंधी मामला  

-सीनेट के एक फैलो का चयन 9 फरवरी 2018 को चुनावों के द्वारा किया जाएगा 

-सी.वी.ओ.द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी  

-टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के रिटायरमैंट संबंधी लाभ 

-यू.आई.पी.एस. के दूसरे और पांचवें सीमैस्ट की परीक्षा दिसम्बर में एक साथ ली जाए 

-एन.एस.एस. की वार्षिक फीस हर साल 5 से 10 रुपए बढ़ाई जाएगी 

-लॉ में पीएच.डी. के लिए क्राईटिरिया पर मोहर लगेगी 

-बैठक में चंडीगढ़ डायरैक्टरी रिसर्च रिजल्ट भी आएगा 

-बैठक में विभिन्न प्रोफैसरों को चेयर देने, हॉनरियस काजा डिग्री देने, खेल रत्न, ज्ञान रत्न और उद्योग रत्न विभिन्न पर्सनैलिटी को देने को मुद्दे पर मोहर लगेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News