पंजाब यूनिवर्सिटी में चुनाव की सरगर्मिया तेज

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 11:32 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि रोहिला): पंजाब यूनिवर्सिटी में सिंडिकेट चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो चुकी है। इस बार दो गुटों के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं। एक तरफ जहां वी.सी. डॉ. अरुण ग्रोवर का ग्रुप है तो दूसरी तरफ पूटा अध्यक्ष राजेश गिल ग्रुप है।

चुनाव 17 दिसम्बर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक फैकेल्टी वाइज होगा। इसमें साइंस फैकेल्टी से तीन, आर्ट्स और कंबालइंड फैकेल्टी से भी तीन-तीन और लॉ, मैडीकल और लैंग्वेज साइंस में कुल 9 मैंबर चुने जाने हैं।

 पंजाब यूनिवर्सिटी में कुल 92 सीनेटर हैं, जिनमें से 75 सीनेटरों के वोटिंग करने की संभावना है। सभी सीनेटर तीन वोट कर सकते हैं। इसके लिए पी.यू. प्रंबधन ने फैकल्टी वाइज वोटिंग को लेकर पूरा शैड्यूल जारी कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News