सिंडीकेट चुनाव : कांग्रेसी जीते, भाजपा का सफाया

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 08:37 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पी.यू. में हुए सिंडीकेट चुनावों में 15 सीटों पर चतरथ+अशोक गोयल+नवदीप गोयल+डी.ए.वी. ग्रुप चुनाव जीत गए। कुल 15 में से तीन सीटों पर चुनाव हुए थे। तीनों सीटों पर बीजेपी ग्रुप अलग से चुनाव लड़ा था, लेकिन किसी सीट पर भी जीत नहीं मिली। 

यह भी माना जा सकत है कि चतरथ+अशोक गोयल+नवदीप गोयल+डीएवी ग्रुप में अधिकतर सदस्य कांग्रेस से हैं जो चुनाव जीत गए हैं। यानि हाल ही में तीन राज्यों में हुए चुानवों का असर पी.यू.में भी देखने को मिला है। इस बार भी सिंडीकेट में  दो महिला सदस्य चुनी गई हैं।

ये रहे विजेता :
-फैकल्टी ऑफ आर्ट्स  
-डा. गुरदीप शर्मा, डा. जगदीप कुमार, संदीप सिंह
-फैकल्टी ऑफ लैंग्वेज
-अशोक गोयल, राजेश गिल।
-कंबाईन फैकल्टी 
-प्रो. रजत संधीर, नरेश गौड़, डा. राजेश महाजन।

ये निर्विरोध जीते :
-फैकल्टी ऑफ साइंस 
-डा.के.के .शर्मा, डा. इंद्रजीत कौर, डा. नरिंदर सिद्धू
-फैकल्टी ऑफ मैडीकल साइंस
-डा. एस.के. शर्मा, हरप्रीत सिंह दुआ 
-फैकल्टी ऑफ लॉ 
-डा. नवदीप गोयल, डा. हरजोध सिंह
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News