PU के सिंडीकेट चुनाव होंगे या नहीं, संशय बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 10:16 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब यूनिवर्सिटी में होने वाले सिंडीकेट चुनाव होंगे या नहीं, इस पर संशय बरकरार हैं। चुनावों में इस बार सर्वसम्मति से सदस्य चुने जा सकते हैं क्योंकि सिंडीकेट चुनावों मेंअशोक गोयल ग्रुप्स के साथ सहमति हो सकती है। अगर सीटों पर सहमति बन जाती है तो चुनाव टल सकते हैं। फिलहाल सिंडीकेट चुनावों को कौन-कौन उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, इसके लेकर अभी तक किसी भी ग्रुप ने अपने नामों की घोषणा नहीं की है। चुनावों को लेकर सभी ग्रुपों में बैठकों का दौर जारी है। 

स्थिति स्पष्ट होने में लगेंगे 2-3 दिन :
पिछले वर्ष 2017 में वी.सी.+चतर्थ+बी.जे.पी.+नवदीप गोयल ग्रुप एक साथ चुनाव लड़े थे लेकिन अशोक  गोयलग्रुप अकेले ही चुनाव लड़ा था। पिछले 2-3 वर्षों से ऐसा ही हो रहा है। इस बार सिंडीकेट चुनावों की राजनीति में सभी ग्रुप्स एक साथ हो सकता हैं। 

उधर, अभी किसी भी ग्रुप ने अपने उम्मीदवार कानाम खुलकर नहीं लिया है। आने बाले 13 या 14 दिसम्बर तक  यह तय हो जाएगा कि सिंडीकेट में सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से होगा या फिर चुनाव होंगे। 

इन सीनेटरों के नाम हैं लिस्ट में :
विभिन्न फैकल्टी पर सीनेटर संदीप संकारिया व गुरदीप शर्मा, इंद्रपाल सिद्धू, निशा भार्गव, प्रो.जगदीश मेहता व प्रो. गुरमीत भी चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं गोयल ग्रुप के  आर.डी. बांसल, सुभाष शर्मा और सीनेटर आर.एस. झांजी, डी.पी.एस. रंधावा, अनु चतर्थ और प्रो. एम्यूनल नाहर भी चुनाव लड़ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News