स्वाइन फ्लू की शहर में एंट्री, पहला पेशैंट पीजीआई में भर्ती

Saturday, Nov 28, 2015 - 12:54 AM (IST)

 चंडीगढ़। (अर्चना): स्वाइन फ्लू ने चंडीगढ़ में दस्तक दे दी है। कालोनी नंबर-4 की 7 माह की बच्ची में फ्लू की पुष्टि हो गई है। बच्ची पी.जी.आई. में भर्ती है। बच्ची के फ्लू की चपेट में आने के साथ शहर में स्वाइन फ्लू फैलने का खतरा बढ़ गया है। फ्लू की दस्तक के साथ ही प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में स्क्रीन एरिया और विशेष टीमें गठित कर दी हैं। सर्दियों में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने शुरू हो जाते हैं। बीते साल स्वाइन  फ्लू के 22 केस सामने आए थे जबकि 7 लोगों ने स्वाइन फ्लू से दम तोड़ दिया था। नैशनल वैक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल विभाग के अधिकारी डा.अनिल गर्ग के मुताबिक हाल ही में स्वाइन फ्लू का पहला पेशैंट सामने आया है। कोलोनी नंबर-4 में रहने वाली बच्ची में फ्लू की जानकारी मिलने के बाद ही बच्ची के परिवार के 13 सदस्यों को टैमी फ्लू की दवा खिला दी है और बच्ची को इलाज दिया जा रहा है। 

 बचाव के लिए ध्यान

1. खांसते हुए मुंह पर रखें ध्यान

2. दूसरों के साथ हाथ मिलाना दे छोड़

3. हाथों को साबुन के साथ अच्छे से हर दो घंटे में धोते रहें

4. सर्दी व जुकाम वाले लोग भीड़ वाली जगह पर न जाएं

5. बुखार व जुकाम वाले पेशैंट्स डाक्टर्स से करवाएं जांच 

Advertising