स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 11:04 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : सर्दी का मौस्म शुरू होते ही स्वास्थय विभाग ने स्वाइन फ्लू की बिमारी से निपटने के लिए कमर कस ली है। इसी संबंध में विभाग द्वारा लोगों को बचाव संबंधी एडवाइजारी भी जारी की गई है। सिविल सर्जन द्वारा सभी सरकारी सेहत संस्थाओं को एच-1, एन-1 वायरस की चौकसी बढ़ाने की हिदायतें भी दी गई हैं।

स्वाइन फ्लू से घबराएं नहीं, जांच करवाएं :
सिविल सर्जन मोहाली डा. रीटा भारद्वाज द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया कि स्वाईन फ्लू की बिमारी से घबराना नहीं चाहिए बल्कि जांच तथा ईलाज करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकारी सेहत संस्थाओं में बाकायदा तौर पर फ्लू कॉरनर तथा आईसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं। सभी सेहत संस्थाओं में इस बिमारी के ईलाज के लिए टैमी-फ्लू की दवाई नि:शुल्क मिलती है।

अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लें :
सिविल सर्जन ने बताया कि अगर किसी को ज्यादा खांसी होती है तो तुरंत डाक्टरी जांच करवायें। अगर बुखार है तो पैरासिटामोल की गोली लें, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लें, पोशक खाना खायें और आराम करें। बुखार ठीक होने के बाद कम से कम 24 घंटे तक घर में ही रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News