शहर में 18 अप्रैल से खुलेंगे 5 स्वीमिंग पूल

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 02:20 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : स्पोर्ट्स डिपार्टमैंट की ओर से शहरवासियों के लिए 5 स्वीमिंग पूल वीरवार (18 अप्रैल) से ओपन कर दिए जाएंगे, लेकिन इसके साथ ही अभी 4 स्वीमिंग पूलों के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि विभाग की ओर से इन चार स्वीमिंग पूल के टैंडर नहीं हो सके हैं। 

इसके साथ ही मैंबर बनने के फार्म भी स्वीमिंग सैंटरों पर मिलने शुरू हो जाएंगे। स्वीमिंग करने और सीखने के इच्छुक अपना रजिस्ट्रेशन कराकर गर्मी के दिनों में इसका आनंद उठा सकते हैं। शहर में यू.टी. प्रशासन के साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी समेत कई अन्य प्राइवेट स्वीमिंग पूल हैं।

3 नए स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्सों के स्वीमिंग पूल अभी नहीं होंगे शुरू :
खेल विभाग की ओर से इस साल शुरू किए गए तीन नए स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्सों के स्वीमिंग पूल अभी लोगों के लिए ओपन नहीं होंगे। सूत्रों के अनुसार विभाग की तरफ से इन चारों स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्सों में बने स्वीमिंग पूल का टैंडर नहीं हुआ है। चुनाव आचार संहिता लगने के कारण विभाग की ओर से टैंडर नहीं किया जा रहा है। शहरवासियों को चुनाव बाद ही 4 नए स्वीमिंग पूल मिलने की उम्मीद है।

चुनाव के बाद मिलेंगे चार और स्वीमिंग पूल :
-मनीमाजरा 
-सैक्टर-38 वेस्ट
-सैक्टर-50
-सैक्टर-56 

ये पूल होंगे ओपन :
-सैक्टर-23 का आल वैदर स्वीमिंग पूल 
-सैक्टर-23 का मिनी स्वीमिंग पूल 
-सुखना लेक स्वीमिंग पूल
-स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स-43
-स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स-34 का स्वीमिंग पूल 

यह हो सकती है स्वीमिंग पूल्स की मैंबरशिप फीस
सैक्टर-23 का आल वैदर स्वीमिंग पूल :
-छात्र                   1800 रुपए अप्रैल से अक्तूबर
-गैर-छात्र           3500 रुपए नवम्बर से मार्च

सैक्टर-23 का मिनी स्वीमिंग पूल :
-छात्र        1500 रुपए अप्रैल से अक्तूबर
-गैर-छात्र  3000 रुपए नवम्बर से अक्तूबर 

पंजाब यूनिवर्सिटी :
-पी.यू. कैंपस छात्रों से 75 रुपए प्रति महीना                 
-मैंबर्स एलुमनी रिलेशन,पी.यू. के रिटायर्ड कर्मी से 200 प्रति माह

इन चीजों का रखें ख्याल :
-मैंबरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
-स्वीमिंग का इच्छुक व्यक्ति मैडीकली फिट होना जरूरी।
-स्वीमिंग पूल में सफाई का ध्यान रखें।
-स्वीमिंग शुरू करने से पूर्व शरीर के तापमान में तालमेल बिठाने के लिए शॉवर लेना अनिवार्य।
-स्वीमिंग में जाने से पूर्व सनक्रीम लगाएं।
-स्वीमिंग कॉस्टयूम के साथ पूल में उतरें।
-कोच की मौजूदगी में पूल में दाखिल हों।
-पानी डबल फिल्टर्ड है या नहीं इसका ध्यान रखें।
-पूल में किसी भी जानवर को साथ में लाने पर मनाही।
-खाने-पीने की चीजें साथ लेकर न जाएं।
-शराब पीकर स्वीमिंग जाने पर पूर्ण: प्रतिबंध। 

स्वीमिंग कॉस्टयूम की कीमत
-लड़कों के साइज में 100 से 300 रुपए
-लड़कियों में           250 से 350 रुपए
-स्वीमिंग चश्मे        50 से 500 रुपए
-स्वीमिंग कैप         50 से 300 रुपए
-एयर प्लग            30 रुपए

तेज हवा ने डाला खलल :
गर्मी बढऩे के साथ ही खेल विभाग की ओर से शहरवासियों के लिए 5 स्वीमिंग पूल वीरवार से ओपन करने का विचार हो गया है। हालांकि विभाग की ओर से सुखना लेक स्वीमिंग पूल मंगलवार से ही ओपन करना था, लेकिन अचानक मौसम खराब होने व तेज हवा चलने के कारण पूल में पानी खराब हो गया। इसके बाद पानी निकाला जा रहा है और उम्मीद है कि पांचों स्वीमिंग पूल वीरवार को ओपन हो जाएंगे, जिनमें यह पूल भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News