महिला कर्मियों से छेड़छाड़ का आरोपी सुपरिंटैंडैंट सस्पैंड

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2016 - 01:45 AM (IST)

 चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सैक्टर-34 स्थित डायरैक्टोरेट में वीरवार को बवाल मचा रहा। दो महिला कर्मचारियों ने एक सीनियर पर यौन उत्पीडऩ आरोप लगाया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में आनाकानी पर डायरैक्टोरेट के सभी क्लर्कों ने काम बंद कर डायरैक्टर कार्यालय के समक्ष धरना जमा लिया। इसके बाद आरोपी सुपरिटैंडैंट को डायरैक्टर हैल्थ एंड फैमिली वैल्फेयर हरिंद्र सिंह बाली ने सस्पैंड कर दिया गया।

2 महिला कर्मियों ने यौन प्रताडऩा से परेशान होकर 3 फरवरी को ही सैक्टर-34 थाने में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत देने के बाद भी दोनों मुलाजिमों ने इस बारे में किसी भी साथी कर्मी से इसकी चर्चा नहीं की लेकिन वीरवार को साथी क्लर्कों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी सुपरिटैंडैंट को सस्पैंड करने के लिए डायरैक्टर से मिलकर मांग उठाई। डायरैक्टर हैल्थ हरिंद्र सिंह बाली के आनाकानी करने पर सभी क्लर्कों ने काम छोडऩे का ऐलान किया। काफी हंगामे व पुलिस शिकायत के आधार पर डायरैक्टर बाली ने उच्चाधिकारियों की सलाह के बाद आरोपी सुपरिटैंडैंट को सस्पैंड कर दिया। बाली ने बताया कि मामला भले ही 3 फरवरी का है लेकिन उनके समक्ष वीरवार को ही लाया गया। आरोपी को सस्पैंड कर दिया है। मामला विभाग की यौन प्रताडऩा कमेटी को सौंप दिया है। कमेटी को निर्देश है कि 3 दिन में रिपोर्ट पेश करे। इस दरम्यान आरोपी भूपिंद्र सिंह का हैडक्वार्टर डायरैक्टर रिसर्च एंड मैडीकल एजुकेशन बनाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News