आई.जी. के आदेश नहीं माने, डी.एस.पी. से किया मिसबिहेव, इंस्पैक्टर राजदीप सस्पैंड

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 09:03 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): आई.जी. के आदेश न मानने और डी.एस.पी. रश्मि यादव से मिसबिहेव करने पर सिक्योरिटी ङ्क्षवग में तैनात इंस्पैक्टर राजदीप ङ्क्षसह को एस.एस.पी. कुलदीप ङ्क्षसह चहल ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। निलंबित होने के बाद इंस्पैक्टर राजदीप ङ्क्षसह को पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा एस.एस.पी. ने इंस्पैक्टर राजदीप की विभागीय जांच भी खोल दी है। 

 


पुलिस सूत्रों से पता चला कि सिक्योरिटी ङ्क्षवग में तैनात इंस्पैक्टर राजदीप ङ्क्षसह की ड्यूटी हरियाणा स्थित गोहाना में होने वाले चुनाव में लगी थी। चुनावी ड्यूटी लिस्ट में नाम आने पर इंस्पैक्टर राजदीप ङ्क्षसह ने मैडीकल सर्टीफिकेट देकर ड्यूटी से राहत लेने की कोशिश की थी। इसकी जानकारी सीनियर अफसरों को मिली। चुनावी ड्यूटी लगने के बाद मैडीकल सर्टीफिकेट देने पर सीनियर अफसरों ने लापरवाही पाई। इसके अलावा डी.एस.पी. रश्मि यादव से इंस्पैक्टर ने मिसबिहेव किया। दोनों ही मामलों की स्पैशल रिपोर्ट बनाकर सीनियर अफसरों को दी गई। इसके बाद एस.एस.पी. कुलदीप सिंह चहल ने इंस्पैक्टर राजदीप को निलंबित कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News

Related News