युवती को बाइक पर छोड़ने जा रहा था शिमला, कांस्टेबल निलंबित

Monday, Apr 20, 2020 - 11:19 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : बिना परमिशन चंडीगढ़ छोड़कर युवती को बाइक पर शिमला छोड़ने जा रहे कांस्टेबल मुकेश कुमार को एस.एस.पी. ने निलंबित कर दिया। मुकेश कुमार पी.सी.आर. विंग में तैनात था। एस.एस.पी. ने मुकेश कुमार को पुलिस लाइन में भेज दिया। कांस्टेबल मुकेश रैस्ट के दिन युवती को बाइक पर शिमला छोडऩे जा रहा था। कांस्टेबल पुलिस नाके को देखकर युवती को उतार देता था और नाका पार करने के बाद में उसे बाइक पर बैठा लेता था। पीछा कर पकड़ा था कांस्टेबल को : शनिवार दोपहर करीब 3 बजे सोलन की तरफ से एक पुलिस कर्मचारी बाइक पर एक युवती को लेकर आया। कंडाघाट बस स्टैंड की ओर लगे नाके को देखकर युवती को नाके से पीछे कुछ दूरी पर उतारकर बाइक सोलन की तरफ मोड़ कर चला गया। नाके पर तैनात थाना प्रभारी कंडाघाट ने उक्त पुलिस कर्मचारी को यह सब कुछ करते हुए देख लिया। इसके बाद उन्होंने बाइक का पीछा किया व 3 किलोमीटर दूर जाकर पुलिस कर्मचारी को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह पुलिस कर्मचारी चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात है व युवती को शिमला छोडऩे जा रहा था। आइसोलेशन वार्ड में भेजा : चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल मुकेश कुमार के खिलाफ कंडाघाट पुलिस ने 188 व 269 के तहत मामला दर्ज कर 14 दिन के लिए कंडाघाट में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया है। पहले भी एक निलंबित : इससे पहले सैक्टर-36 थाने के कांस्टेबल राम अवतार को भी शहर छोडऩे पर एस.एस.पी. निलंबित कर चुकी हैं। राम अवतार बाइक से नारनौल पहुंच गया था। खांसी और जुकाम की शिकायत होने पर गांव के लोगों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया था। कांस्टेबल रात को अस्पताल में बिना सैंपल दिए गायब हो गया था। इसके बाद डॉक्टरों की टीम कांस्टेबल राम अवतार को घर से लेकर आई और उसे आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन के लिए भर्ती करवाया था।

Priyanka rana

Advertising