कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, PGI में एडमिट

Sunday, Feb 16, 2020 - 12:40 PM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : पी.जी.आई. में शनिवार को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज एडमिट किया गया है। मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री रही है। 36 साल का व्यक्ति सिंगापुर में काम करता है। वीरवार को ही मरीज सैक्टर-37 अपने घर आया था। उसे खांसी और जुकाम है। कोरोना वायरस के लक्षण दूसरे नॉर्मल फ्लू जैसे ही है। ऐसे में गाइडलाइंस को देखते हुए उसे एडमिट किया गया है। 

फिलहाल मरीज को पी.जी.आई. के सी.डी. वार्ड में एडमिट किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। मरीज के सैंपल को जांच के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया है। पी.जी.आई. के डाक्टर रमन के मुताबिक रविवार या सोमवार तक ही मरीज की जांच रिपोर्ट आएगी। मरीज को ट्रीटमैंट दिया जा रहा है। मरीज की पत्नी को भी फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है। 

पी.जी.आई. में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज का यह दूसरा मामला है। इससे पहले मोहाली के रहने वाले 28 साल के युवक को एडमिट किया गया था लेकिन उसकी रिपोर्ट नैगेटिव आई थी। इस मरीज की भी ट्रैवल हिस्ट्री रही थी। वह चीन में बिजनैस के सिलसिले के लिए गया हुआ था। कोरोना वायरस को देखते हुए पी.जी.आई. व शहर के दूसरे अस्पताल अलर्ट पर हैं। 
 

Priyanka rana

Advertising