सुषमा स्वराज हो सकती हैं चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी!

Sunday, Apr 21, 2019 - 08:46 AM (IST)

चंडीगढ़(राय ) : चंडीगढ़ में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर टिकट आबंटन में पिछड़ी भारतीय जनता पार्टी में बेचैनी साफ झलकने लगी है। चंडीगढ़ से भाजपा की टिकट के मुकाबले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम भी चर्चा में है।

बताया जा रहा है कि किरण खेर और संजय टंडन के बीच टिकट को लेकर चल रही उठक बैठक को शांत करने के लिए सुषमा स्वराज को चंडीगढ़ से चुनाव लडऩे के लिए मनाया जा रहा है। यह अलग बात है कि टिकट पाने वालों की इस दौड़ में जाने माने क्रिकेटर कपिल देव और मौजूदा सांसद किरण खेर के पति जाने माने फिल्म अदाकार अनुपम खेर, पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा का भी नाम उछल रहा है। 

पिछले दिनों दिल्ली से पंजाब भाजपा की सीटों के संबंध में सर्वे करने आए एक वरिष्ठ नेता से जब चंडीगढ़ के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने तपाक से कह दिया कि वह टिकटें नहीं बांटते व यह काम पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का है, उनका नम्बर दे सकता हूं। 
 

Priyanka rana

Advertising