सुषमा ग्रुप ने कसौली के प्रीमियम प्रोजेक्ट्स के लिए बेसाइड कॉर्पोरेशन से मिलाया हाथ, 350 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 03:36 PM (IST)
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर सुषमा ग्रुप ने एनसीआर स्थित बेसाइड कॉर्पोरेशन (बीसीएस) के साथ करार किया है, जिसका मकसद कसौली के उनके प्रीमियम प्रोजेक्ट्स की बिक्री को बढ़ावा देना है। इस साझेदारी के जरिए 350 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है।
इस सहयोग में बेसाइड कॉर्पोरेशन को सुषमा के कुल 800 यूनिट्स में से 400 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस करार का उद्देश्य हाई-प्रोफाइल ग्राहकों, एनआरआई और हिल स्टेशन की लक्ज़री प्रॉपर्टीज़ में रुचि रखने वालों तक पहुंच बनाना है।
सुषमा ग्रुप के कार्यकारी निदेशक, प्रतीक मित्तल ने कहा कि बेसाइड कॉर्पोरेशन के साथ हमारी यह साझेदारी हमारे लक्ज़री हिल प्रोजेक्ट्स को सही ग्राहकों तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी। कसौली में हमारे प्रोजेक्ट्स शांति और भव्यता का अनुभव कराते हैं। बेसाइड की मजबूत नेटवर्किंग से हमें अपने लक्ष्य को पार कर ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने में सहायता मिलेगी।
बेसाइड कॉर्पोरेशन के रीजनल डायरेक्टर, प्रशांत शर्मा ने इस करार पर कहा कि सुषमा ग्रुप के साथ साझेदारी हमारी प्रीमियम रियल एस्टेट सेवाओं को और बेहतर बनाएगी। कसौली जैसी जगहों में बढ़ती प्रॉपर्टी की मांग के चलते हम ग्राहकों के लिए खरीद प्रक्रिया को और सरल और आकर्षक बनाएंगे।
कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन डायरेक्टर,अंबिका सक्सेना ने बताया कि हिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की मांग दूसरी घरों, छुट्टियों के ठिकानों और किराये की आय जैसे कारणों से बढ़ रही है। इस साझेदारी के माध्यम से कसौली में लक्ज़री रियल एस्टेट का नया स्तर स्थापित होगा। इसके साथ ही, हम नए मार्केटिंग कैंपेन भी करेंगे ताकि इन प्रोजेक्ट्स को और भी खास बनाया जा सके।
सुषमा ग्रुप और बेसाइड कॉर्पोरेशन मिलकर कसौली के लक्ज़री प्रॉपर्टी बाजार में बड़ा बदलाव लाने और प्रीमियम रियल एस्टेट की नई पहचान स्थापित करने के लिए तैयार हैं। बेसाइड कॉर्पोरेशन पहले से ही गोवा और यूएई के लक्जरी प्रॉपर्टी बाजार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है और अब ट्राई-सिटी में अपनी पहचान मजबूत करने जा रहा है।