शहर के सुरेश्वर सूरी बने लैफ्टिनैंट

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 02:19 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : सैक्टर-35 के रहने वाले सुरेश्वर सूरी ने भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आऊट परेड से निकलकर सेना में लैफ्टिनैंट बन गए। शनिवार को आयोजित पासिंग आऊट परेड में कई कई युवा सेना के अफसर बने जिसके शहर के सुरेश्वर सूरी भी शामिल हैं। 

 

उन्होंने बातचीत में बताया उन्हें बचपन से ही आर्मी में जाने का शौक था। उन्होंने बताया कि उनके पिता का शुरू से ही सपना था कि मै आर्मी ज्वाइन करूं। उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई मानव मंगल स्कूल में हुई, जिसके बाद उन्होंने परीक्षा पास कर नैशनल डिफैंस अकादमी में 3 साल ट्रेनिंग की। इसके बाद उनका चयन सिलैक्शन इंडियन आर्मी अकादमी (आई.एम.ए.) में हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News