रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने नई रेल लाइन का किया उद्घाटन
punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2016 - 07:10 PM (IST)

चंडीगढ़ : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आज चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से रिमोट द्वारा सोनीपत व जींद के बीच में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 81 किलोमीटर बनी नई रेल लाइन का उद्घाटन किया| इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के सचिव सर्वेश कौशल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री आदेश प्रताप कैरो और शिरोमणि अकाली दल के महासचिव और प्रवक्ता चंदू माजरा मौजूद थे| इस मौके पर आदेश प्रताप कैरो ने पंजाब द्वारा खादय पदार्थों को ट्रांसपोर्ट में आ रही रुकावटों को रेल मंत्री से अवगत करवाया और कहा कि देश का 40% खादय पदार्थ का ट्रांसपोर्ट पंजाब द्वारा होता है| जिसके के लिए पंजाब के पास वैगन ही उपलबध ही नहीं होते|
इसके बाद रेल मंत्री ने अपने सम्बोधन में आश्वासन देते हुए नोर्थेर्न के जीएम ए के पूठिया को आदेश दिया कि पंजाब के सचिव सर्वेश कौशल के साथ बैठक कर इस समस्या का हल किया जाए| तथा कहा कि आने वाले समय में खादय पदार्थों को पंजाब में भेजने में कोई परेशानी नही होगी|
जल्द मिलेगी यह सुविधाएं
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नई दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन वाया कुरुक्षेत्र होकर जाए
हरियाणा और रेलवे के बीच बनेगा एक जॉइंट वेंचर
पंजाब के साथ भी होगा जॉइंट वेंचर
हरियाणा की जनता को आने वाले दिनों में और भी दी जाएँगी सुविधाएँ
जल्द से जल्द चंडीगढ़ बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन