अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 06:46 PM (IST)

मोहाली, (संदीप): चंडीगढ़ से अवैध शराब ले जाकर पंजाब व अन्य राज्यों में मंहगें दामों पर सप्लाई करने के आरोप में फेस-11 थाना पुलिस ने दिल्ली निवासी पंकज कुमार को काबू किया है। पुलिस ने उसके द्वारा एक ट्रक में लाध कर लेकर जाई जा रही 52 पेटी पव्वों की बरामद की है। पेटियों में कुल 2496 अवैध शराब के पव्वें बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी पंकज के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केस की जांच का हवाला देते हुए आरोपी को अदालत में पेश कर उसके पुलिस रिमांड की मांग की थी। अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है। पुलिस ने आशंका जताई है आरोपी से पुछताछ के दौरान अवैध शराब की तस्करी के विषय में कई खुलासे होने की संभावना है।

 

 

 

मामले बारे जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि आबकारी विभाग से इंस्पैक्टर विकाश और उनकी टीम ने फेस-11 थाना पुलिस को सूचित किया था कि पंकज नाम का एक व्यक्ति ट्रक में चंडीगढ़ से अवैध शराब लाध कर मोहाली की तरफ से जा रहा है इस सूचना के आधार पर ही पुलिस ने आबकारी टीम के साथ मिलकर बाबा लाइट हाउस के समीप नाका लगा कर जब एक ट्रक को रोक कर उसे चैक किया तो पुलिस को उस ट्रक में से विभिन्न 2 अग्रेजी ब्रांड की 52 पेटियां पव्वों की बरामद हुई। पेटियों में कुल 2496 अवैध शराब के पव्वे लाध कर ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने जांच के आधार पर ही ट्रक लेकर जा रहे पंकज के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Related News