सुपर डांसर ऑडिशन्स: बारिश भी न रोक सकी नन्हें-मुन्हों के कदम

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2016 - 04:15 PM (IST)

 चंडीगढ़ (मीनाक्षी): सोनी एंटरटेनमैंट टी.वी. सुपर डांसर द्वारा बच्चों के डांस रियलिटी शो के ऑडिशन डी.सी. मॉन्टेसरी सीनियर सेकैंडरी स्मार्ट स्कूल मॉडर्न हाऊसिंग काम्पलैक्स मनीमाजरा में आयोजित किए गए। ऑडिशन्स वीरवार सुबह 9 बजे से शुरू हुए। सुपर डांसर के इस मंच में 4 से 13 साल के बच्चे भाग ले रहे हैं। सुपर डांसर में बच्चे अपने डांस का प्रदर्शन कर डांस का कलश का खिताब जीत सकते हैं। 

शो युवा संरक्षित 3 डी के नृत्य प्रदर्शन के लिए अनूठा राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा। यह बच्चों को आगे लाएगा जहां वो अपनी मासूमियत से अपनी कला और कल्पना को दुनिया के सामने पेश करेंगे। शो में चंडीगढ़ से काफ ी अच्छा टैलेंट मिला व बच्चे भी दूरदराज के क्षेत्रों से यहां आए जिनकी संख्या करीब 950 बताई गई है।

बारिश भी न रोक सकी कदम

पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, जम्मू के बच्चों ने ऑडिशंस दिए। सेकैंड राऊंड जीतने वाले बच्चे अब दिल्ली में ऑडिशंस देंगे। मुंबई ये यहां पहुंचे जज निशांत ने बच्चों का टैलेंट परखा। बच्चों व उनके अभिभावकों का बारिश में भी जज्बा कम नहीं था और कई बच्चे बारिश में भीगते हुए ऑडिशन के लिए पहुंचे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News