सनराइजर्स हैदराबाद टीम पहुंची शहर, किंग्स इलैवन पंजाब ने बहाय पसीने

Thursday, Apr 27, 2017 - 12:18 AM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): पी.सी.ए. स्टेडियम मोहाली में किंग्स इलैवन पंजाब व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 28 अप्रैल को होने वाले मुकाबले को लेकर बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद की दोपहर 12.50 बजे शहर में पहुंची। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक आई.पी.एल. में खेले गए 8 मैचों में से 4 जीते व 3 मैच हारे तथा 1 मैच ड्रा रहा। मंगलवार को हैदराबाद व रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच खेला जाना था। लेकिन भारी बारिश होने के कारण यह मैच ड्रा घोषित किया गया।

हैदराबाद टीम ने होटल पहुंचने के बाद आराम किया। जानकारी के अनुसार टीम वीरवार को पी.सी.ए. स्टेडियम मोहाली में दोपहर बाद अभ्यास करेंगी। टीम के साथ टीम के डेविड वार्नर(कप्तान),शिखर धवन, विलियम्सन, हैनरिक्स, हुडा व स्पिनर राशिद खान टीम के साथ शहर में पहुंचे। युवराज सिंह एयरपोर्ट से सीधे अपने घर चले गए।

पी.सी.ए.स्टेडियम मोहाली में 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर किंग्स इलैवन पंजाब क्रिकेट टीम ने बुधवार को तकरीबन 5 बजे स्टेडियम पंहुच कर जमकर अभ्यास किया। टीम ने सबसे पहले मैदान में वार्मअप किया। कप्तान ग्लेन मैक्सवैल तथा डेविड मिलर ने लंबे शॉट लगाते हुए भी दिखाई दिए। इसके साथ ही टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा तथा संदीप सिंह, अक्षर पटेल तथा मोहित शर्मा गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। टीम के मैंटर विरेंद्र सहवाग व कप्तान ने काफी समय तक प्रैक्टिस के दौरान खिलाडिय़ों पर नजर रखी।

 

Advertising