रविवार को हल्लोमाजरा में ट्रायल बेस पर ''कार बाजार''
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 04:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : सेक्टर-7 में लगने वाला कार बाजार अब अगले दो सप्ताह हल्लोमाजरा में लगेगा। हाईकोर्ट ने कार डीलर एसोसिएशन को अंतरिम आदेश जारी कर ट्रायल बेस पर बाजार लगाने की हिदायत दी है। इसके साथ ही प्रशासन को आदेश दिए कि वे पुलिसिया बंदोबस्त करें ताकि किसी भी प्रकार से सुरक्षा को लेकर कोई समस्या न हो।
डीलर्स ने रोया था जगह की कमी का रोना :
मामले में कार डीलर एसोसिएशन की ओर से अप्रैल 2015 में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया था कि वे पिछले 30 साल से सेक्टर-7सी की मार्केट में रविवार को बाजार लगाते हैं। इस दौरान स्थान की कमी और अन्य कई कठिनाइया हैं, जिनसे उनका व्यापार करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में उन्हें कोई ऐसा स्थान मुहैया करवाया जाए जहा वे अपना ऑफिस या परमानेंट बूथ बना सकें। याची पक्ष ने कोर्ट को बताया कि 2009-10 में एमसी चंडीगढ़ ने हल्लोमाजरा में पाच एकड़ जमीन चुनी थी, जिसपर इस बाजार को शिफ्ट किया जाना था परंतु अभी तक यह नहीं हो पाया है। इसके साथ ही उन्होंने इस भूमि की जगह अन्य स्थान देने की अपील की थी।
सुनवाई के दौरान न्यायालय के आगे दिए गए विकल्प :
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान एसोसिएशन ने कोर्ट को सेक्टर-17 में स्टेट बैंक के सामने बनी पार्किंग, सेक्टर-17 ग्राउंड, सेक्टर-34 का एग्जीबिशन ग्राउंड, मनीमाजरा की पार्किंग व सेक्टर-48 का कुछ रिक्त स्थान बतौर विकल्प कोर्ट के सामने रखा। कोर्ट ने इन स्थानों पर प्रशासन को विचार कर अगली सुनवाई के दौरान इस बारे में अपना पक्ष रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही एसोसिएशन को भी ट्रायल आधार पर कार बाजार हल्लोमाजरा में लगाने के आदेश दिए हैं।
3 महीनों से नहीं लग पा रहा था कार बाजार :
लगभग 3 महीनों से कार बाजार नहीं लग रहा है। कार विक्रेताओं का कहना है कि वे अपने व्यापार को बचाने के लिए गवर्नर व एडवाइजर को मिलेंगे और यदि फिर भी कोई बात नहीं बनती है तो शहर में प्रदर्शन करने की तैयारी करेंगे। विक्रेताओं ने कहा कि निगम उनकी नहीं सुन रहा और वो उन्हें हल्लोमाजरा शिफ्ट करने में लगा हुआ है जहां वे नहीं जाना चाहते। बताया गया कि सभी कार विक्रेताओं के ऑफिस इसी सैक्टर में है और जहां उन्हें भेजा जा रहा है वहां कोई बूथ या पक्की जगह नहीं है जहां से वे अपना व्यापार कर सकें। पहले उन्होंने मांग की थी कि उन्हें सैक्टर-7 में ही शोरूमों के पीछे की जगह दे दी जाए ताकि वे रविवार को वहां अपनी कारों डिस्प्ले कर सकें।