समर वेकेशन वर्कशॉप में सीख पाएंगे रोबोट बनाने तरीके

Tuesday, May 23, 2017 - 12:43 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा छात्रों की गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करने के उद्देश्य से 5 जून से 17 जून तक दो सप्ताह तक गर्मियों की वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल रमनजीत घुम्मण ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्कशॉप में कोई भी छात्र भाग ले सकता है। जबकि वर्कशॉप में छात्रों को रोबोटिक्स वर्कशॉप में रोबोट बनाने के तरीके सिखाए जाएंगे। इसके अलावा डांस, टेबल साकर, वेस्ट सामान से चीजें बनाने सहित कई शख्शियतें निखारने के तरीके भी सिखाए जाएंगे। 

 

प्रिंसिपल घुम्मण ने बताया कि इस वर्कशॉप में कोई भी बच्चा भाग ले सकता है। जबकि स्कूल की वैबसाइट पर इस संबंधी जानकारी उपलब्ध है। स्कूल के डायरैक्टर अभिषेक शर्मा के अनुसार स्कूल द्वारा हर वर्ष करवाई जाने वाली वर्कशॉप बच्चों के सीखने के लिए एक अद्भूत प्लेटफार्म के तौर पर काम करती है। इस वर्कशॉप में हर छात्र की योग्यता को परखते हुए उसके भीतर छिपी प्रतिभाओं को तलाशकर उभारने की कोशिश की जाती है। जोकि उसके लिए एक नई शखश्यित बनकर उभरती है। यह वर्कशाप दिलचस्प और एक एक्शन पैक है।

Advertising