30 जून से हटेंगे समर वेकेशन के लिए ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच

Tuesday, Jun 27, 2017 - 04:14 PM (IST)

चंडीगढ़ : यूपी, बिहार, केरल और गोवा जाने ट्रेनों में समर वेकेशन के दौरान ज्यादा रश होने की वजह से रेलवे ने कई लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा रखे थे। रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच 30 जून से हटा रहा है। 

 

स्टेशन अधीक्षक टीपी सिंह ने बताया कि 30 जून से चंडीगढ़ से रोजाना प्रयाग के लिए चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस, रोजाना चंडीगढ़ से लखनऊ के बीच चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस, मंगलवार और बुधवार को चंडीगढ़ से केरल के लिए चलने वाली केरल संपर्क क्रांति, बुधवार और वीरवार को चलने वाली गोवा संपर्क क्रांति, मंगलवार और शुक्रवार को चंडीगढ़ से मुंबई के लिए जाने वाली मुंबई-ब्रांदा एक्सप्रेस में लगे एक-एक अतिरिक्त कोच को हटा लिया है। इन ट्रेनों में मई महीने से एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए गए थे।

Advertising