10 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत, बच्चों में भारी उत्साह

Saturday, Jun 17, 2017 - 01:47 PM (IST)

मोहाली(नियामियां) : एक तरफ़ पड़ रही चुभती गर्मी, दूसरा बच्चों को छुट्टियां का मौका। ऐसे समय में यदि पूरी तरह एयर कंडीशनर नॉर्थ कंट्री मॉल बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन कर दे तो निश्चित रूप से मां-बाप में उत्साह होना लाजिमी है। नॉर्थ कंट्री मॉल की नई मैनेजमैंट की तरफ से वीरटीऊस रिटेल साउथ एशिया के सहयोग के साथ लगाए गए 10 दिवसीय कैंप में बच्चों के साथ उन के माता पिता भी उत्साहित नजर आए। 

 

15 जून से 25 जून तक चलने वाले इस कैंप में आर्ट और क्राफ्ट साथ-साथ विज्ञान और डांस की वर्कशॉप भी लगाई जा रही है। इस के साथ ही बच्चों को किताबों के साथ जोडऩे के उद्देश्य के साथ कहानी सुनाने और किताबें पढऩे का सैशन भी करवाया जा रहा है। 

 

कैंपस के आयोजन योनाथान याच ने बताया कि दोपहर 1 बजे से 7 बजे तक होने वाले इस समर कैंप में कलेय मॉडलिंग, थिएटर, औरागमी और कहानी तैयार करने जैसे रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही विज्ञान वर्कशॉप में बच्चों को विज्ञान के अजूबों संबंधित जानकारी दी जा रही है। जब कि आखिरी दिन 25 जून को ग्रेड फैनाले करवाया जा रहा है।

Advertising