छह साल बाद होगी वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी के जानवरों की गणना

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2016 - 06:32 PM (IST)

चंडीगढ़ : शहर की आबादी से सटे 26 स्क्वायर किलोमीटर फॉरेस्ट एरिया में जंगली जानवरों की आबादी के बढऩे के चलते सुखना वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में पूरे छह साल बाद जानवरों गणना होगी। इसके लिए यूटी प्रशासन ने वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट को लेटर भी भेज दिया है। यह जनगणना वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून की तरफ से की जाएगी। इससे पहले यह गणना 2010 में हुई थी। जिसके दौरान वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में 9 जानवरों और 63 पक्षियों की प्रजातियां मिली थीं। साथ ही यहां सांभर, चीतल, वाइल्ड बोर, साही, सियार के अलावा तेंदुए की मौजूदगी थी। उस दौरान सुखना सेंचुरी में 1200 से ज्यादा सांभर मिले थे। अब यहां सांभर की संख्या पांच साल में काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News