सुखना की फोटो ट्विटर पर की पोस्ट तो ट्रोल हो गए एडवाइजर
punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 10:34 AM (IST)

चंडीगढ़ ( साजन शर्मा ): प्रशासक के एडवाइजर मनोज परिदा अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो डालकर ट्रोल हो गए।दरअसल परिदा सुखना पर सैर करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक ऐसे प्वाइंट पर बैठकर ध्यान की मुद्रा में फोटो खिंचवाई, जहां प्रशासन सेफ्टी के लिहाज से बैठना मना करता है । बस यह फोटो ट्वीटर पर डालते ही लोग परिदा को ट्रोल करने लगे।
सबसे बड़ा अफसर, बिना मास्क के पब्लिक प्लेस पर
एक व्यक्ति ने ट्वीटर पर कहा कि शहर का सबसे बड़ा अफसर बिना मास्क लगाए पब्लिक प्लेस पर बैठा है। ऐसा अफसर शहर के दूसरे लोगों को क्या मिसाल देगा? एक दूसरे ट्रोल में कहा गया कि उन्हें कम से कम ये तो ध्यान रखना चाहिए था कि जिस जगह पर वह सुखना पर बैठे हैं वह सेफ्टी प्वाइंट से बिलकुल सही जगह नहीं है ।
यहां से सुखना में गिर सकते हैं। ये भी कहा गया कि यहां आम लोगों को तो पुलिस या प्रशासन बैठने से मना करता है। फिर एडवाइजर खुद ऐसा क्यों कर रहे हैं। हालांकि ट्वीटर पर हुईइस ट्रोलिंग का एडवाइजर ने जवाब भी बड़ा मजेदार दिया। उन्होंने कहा कि जिस सेफ्टी प्वाइंट की बात की जा रही है, वह जगह मुझे मुफीद लगी और मैंने दो मिनट रुककर फोटो खिंचवा ली।