सुखना लेक : वाॅटर लेवल ज्यादा हुआ तो कम हुई माइग्रेटरी बर्ड्स

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 12:25 PM (IST)

चंडीगढ़ : सुखना लेक में पिछले साल के मुकाबले वाॅटर लेवल करीब दो से तीन फीट ज्यादा है। लेकिन इस वजह से माइग्रेटरी बर्ड्स इस साल पिछले साल के मुकाबले यहां कम ही ठहरेंगे। एक्सपर्ट्स का कहना हैं  कि ज्यादातर प्रजाति के बर्ड्स को ज्यादा गहरे पानी की बजाये छिछले पानी में ज्यादा खाना मिलता है। इसलिए इस बार इन माइग्रेटरी बर्ड्स की संख्या इस बार कम है। वाॅटर लेवल ज्यादा होने की वजह से जो बर्ड्स आते भी हैं उनमें से ज्यादातर को गहरे पानी में खाने के लिए कुछ नहीं मिलता है। ये एक कारण है कि बर्ड्स यहां आने के बाद आगे के लिए उड़ जाते हैं। दूसरा कारण ये भी है कि लेक में एक्टिविटीज बढ़ी है जिसके चलते भी बर्ड्स यहां रूकने के बजाए आगे नए ठिकानों की तरफ बढ़ जाते हैं। -संतोष कुमार, चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन 

 

बर्ड्स काउंटिंग में भी निकले थे कम... 
चंडीगढ़ बर्ड क्लब ने नवंबर के शुरू में करवाई काउंटिंग में लेक में 91 अलग-अलग प्रजातियों के कुल 696 माइग्रेटरी और डोमेस्टिक बर्ड्स मिले थे। पिछले साल क्लब ने यहां पर करीब 850 बर्ड्स नवंबर महीने में काउंट किए थे। हालांकि दिसंबर के शुरुआत तक बर्ड्स की संख्या पहले के मुकाबले ज्यादा हो जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News