29वीं सब-हिमालयन ओपन मोटर स्पोर्ट्स रैली 7 मई से

Thursday, Apr 21, 2016 - 03:01 PM (IST)

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में दो दिवसीय 29वीं सब-हिमालयन ओपन मोटर स्पोर्ट्स रैली का आयोजन 7 मई से किया जाएगा। यह रैली सेंट जोंस ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जाएगी, जो 9 मई  तक चलेगी। सजोबा के संस्थापक मैक सरीन ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी। पहले वर्ग में प्रतियोगिता स्पीड पर आधारित होगी।
 
वहीं दूसरे वर्ग में टाइम-स्पीड-डिस्टेंस पर मुकाबला होगा। इस बार प्रतियोगियों के लिए हिमाचल प्रदेश में नया रूट तय किया गया है। हमारे वॉलंटियर्स ने पहाड़ों में घूमकर नए रूट का बारीकी से जायजा लिया हैं।
 
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नया रूट इस तरह तैयार किया है कि जगह-जगह चिकित्सीय सहायता मिल सके। 7 मई की रात सेक्टर 34 में गाड़ियों के आवेदन की स्क्रूटनी की जाएगी। इसमें प्रतिभागी ड्राइविंग का प्रदर्शन करेंगे।
 
8 मई को रैली के पहले दिन का रूट रहेगा :
सेंट जोंस हाई स्कूल चंथापली- बड़ीशर -नैना टिक्कर- कांगड़ा - दिलमन- गौरा- चायल- कलोग- कैथलीघाट। दूसरे दिन का रूट चलाड़ा-कोटी गांव- कैथलीघाट -कलोग -झाजा- अश्वनी खड्ड- डिलमण -कांगड़-भोजनगर-चक्की मोड़ रहेगा।
Advertising