स्टूडेंट्स को दी जायेगी डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2016 - 07:25 PM (IST)

चंडीगढ़ :  सीबीएसई की ओर से स्कूलों में स्टूडेंट्स को डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी जायेगी। यह योजना पूरे देश के स्कूलों में लागू होनी है उसी के पहले चरण में इसे शहर के तीन स्कूलों से शुरू किया जा रहा है। इस  ट्रेनिंग में इमरजेंसी सिचुएशन में निपटने की जानकारी दी जाएगी। छात्रों को खुद के बचाव के अलावा दूसरों की मदद करने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

 
डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के लिए छठी कक्षा के ऊपर के छात्रों को लिया जाएगा। इस ट्रेनिंग में भूकंप, आगजनी, सड़क हादसे से लेकर पहाड़ी इलाके में भूस्खलन के बचाव की जानकारी दी जाएगी। पहले चरण में गर्वमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15, 16 और 33 में ट्रेनिंग कैंप लगाए जाएंगे। ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत 10 मई को होगी।  शिक्षा विभाग ने पहले दस स्कूलों में कैंप लगाने का फैसला लिया था लेकिन गर्मी के कारण अब तीन स्कूलों में भी कैंप लगाए जाएंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News