स्टूडैंट्स को पुराने रिजल्ट के आधार पर प्रोमोट किया जाए

Wednesday, May 27, 2020 - 12:28 PM (IST)

चंडीगढ़  (रश्मि हंस):पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) के विभिन्‍न विभागों के स्टूडैंट यह चाहते हैं कि उनके फाइनल ईयर के पेपर न हों। वह इसके लिए अपने विभाग के शिक्षकों को ई-मेल कर रहे हैं। यू.आई.ई.टी. के कुछ स्टूडैंट ने अपने शिक्षकों को ई-मेल कर कहा है कि हर रोज कोरोना के हर रोज इतने मरीज बढ़ रहे है। 

 

ऐसे में हमारे पेपर नही जाने चाहिए ।स्टूडैंट्स पर ससपते ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते ऑनलाइन  कोचिंग भी पूरी तरह से नहीं मिल पाई है। जिस कारण फाइनल सिमैस्टर के पेपरों की तैयार भी नहीं हो पाई । जिसका प्रभाव हमारे रिजल्ट पर पड़ेगा। स्टूडैंट की मांग की है कि भी स्टूडैंट को उनके पुराने रिजल्ट के आधार पर प्रोमोट किया जाना चाहिए।

pooja verma

Advertising