सिलेबस से बाहर के प्रशन देख स्टूडेंट्स हुए परेशान

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2016 - 02:17 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू)  में शनिवार को हुई बीकॉम की परीक्षा में विद्यार्थियों ने कुछ सवाल आउट ऑफ सिलेबस होने का आरोप लगाया है। सेक्टर-11 स्थित गवर्नमेंट कालेज में बने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले छात्र रजत, ललित और सूरज ने बताया कि प्रश्न पत्र में चार सवाल आउट ऑफ सिलेबस को लेकर सुपरिंटेंडेंट को भी शिकायत दी। परीक्षा में करीब 40 अंकों के चार सवाल आउट ऑफ सिलेबस हैं। छात्र रजत के अनुसार प्रश्न नंबर-2, 6,10 और 12 को पहले ही सिलेबस से हटाया जा चुका है।

 
उधर, इस मामले में पीयू कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. परविंदर सिंह का कहना है कि उन्हें इस तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत आती है तो उसे संबंधित कमेटी के पास जांच के लिए भेजा जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News