स्कूलों में अदला-बदली किए गए बच्चों के नहीं मिल रहे रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2016 - 08:56 AM (IST)

पंचकूला, (संजय): दो स्कूलों के बीच बच्चों के स्थानांतरण की सहमति के मामले में शिक्षा विभाग की गाज गिर सकती है। बी.ई.ओ. मंगलवार को स्कूल का दौरा करेगी और जांचेगी कि स्कूल ने बच्चों को किस आधार पर स्कूल में दाखिला दिया। स्कूलों में बच्चों के दाखिलों का रिकार्ड ऑनलाइन है, जो शिक्षा विभाग के पास तो पहुंचा नहीं है, ऐसे में स्कूल की मान्यता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि मामला बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। एस.आर.एम. स्कूल की मान्यता नहीं होने की स्थिति में विभाग तो स्कूल पर कार्रवाई करेगा। मालूम हो कि 21 जुलाई को फिरोजपुर स्थित एस.आर.एम. स्कूल ने अभिभावकों को फरमान जारी किया था कि अग्रसेन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के साथ सहमति हो गई है आप अपने बच्चों का अब अग्रसेन सीनिसर सैकेंडरी स्कूल भेजें,जिस पर  इस पर अभिभावकों ने हंगामा किया था। विरोध चलते स्कूल ने पूरा सैशन चलाने की बात कह कर मामला तो टाल दिया था लेकिन जब स्कूल के बच्चों का रिकार्ड ही बी.ई.ओ. ऑफिस में नहीं है, ऐसे में कैसे स्कूल चल सकता है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News