‘इग्नू से ऑनलाइन पाठ्यक्रम लेने वाले स्टूडैंट्स को फीस में मिलेगी 15 फीसदी छूट’

Saturday, Feb 23, 2019 - 09:56 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने शुक्रवार को क्षेत्रीय केंद्र, चंडीगढ़ का दौरा किया। इस मौके पर इग्नू अध्ययन केंद्र के सभी समन्वयक मौजूद थे। डा. अनिल के. डिमरी, क्षेत्रीय निदेशक ने कुलपति प्रो. नागेश्वर राव का स्वागत किया। प्रो. राव ने इग्नू द्वारा की गई विभिन्न नई पहल के बारे में जानकारी दी। 

उन्होंने 2019 में इग्नू द्वारा ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने तथा ई-सामग्री का विकल्प चुनने वाले शिक्षार्थियों को प्रवेश में 15 फीसदी शुल्क छूट दिए जाने के बारे में जानकारी दी। जिन शिक्षार्थियों ने समय पर अपनी अध्ययन सामग्री प्राप्त नहीं की है, उनमें से अधिकांश छात्र ऑनलाइन प्रवेश के दौरान गलत या अधूरे पते भरते हैं। कार्यक्रम के अंत में डा. सविता पंवार (ए.आर.डी.) ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

bhavita joshi

Advertising