UIET के स्टूडैंट्स को इस बार मिला भारी पैकेज, स्टूडैंट्स के चेहरे खिले

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 09:15 AM (IST)

चंडीगढ़ (हंस): पंजाब यूनिवर्सिटी के यू.आई.ई.टी. में इन दिनों स्टूडैंट प्लेसमैंट जारी है। इसमें स्टूडैंट्स को पहले से बेहतर पैकेज पर जॉब मिली है। स्टूडैंट्स को इस बार 20 लाख रुपए तक का पैकेज मिला है, जबकि 2016-17 तक स्टूडैंट्स को पुराने ढर्रे पर ही पैकेज दिए जा रहे थे। इसमें हाईएस्ट पैकेज 12 लाख रुपए का था। हालांकि महज एक-दो स्टूडैंट्स को ही यह पैकेज मिला था व बाकि ज्यादातर को 8 लाख रुपए तक का पैकेज मिला था। जानकारी के मुताबिक इस बार यू.आई.ई.टी. के स्टूडैंट्स को एवरेज पैकेज भी 5.7 लाख रुपए तक का मिलला है जबकि हर साल एवरेज पैकेज 3 लाख रुपए तक का होता था। इस बार अब तक कैंपस में 31 कंपनियां आ चुकी हैं, इससे पहले आई कंपनियां पुराने पैकेज ही स्टूडैंट दे रही थीं। 


स्टूडैंट्स के चेहरे खिले
स्टूडैंट्स को पिछले कुछ साल में पुराने पैकेज मिलने के बावजूद वह कंपनियों में ज्वाइन कर लेते  थे, क्योंकि उन्हें पढ़ाई पूरी करने के बाद कंपनियों में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की जरूरत होती है लेकिन इस बार अच्छे पैकेज मिलने पर वह काफी खुश है। स्टूडैंट का कहना है कि अच्छे पैकेज मिलने पर उनका भविष्य को लेकर आत्मविश्वास बढ़ जाता है। 

 

इस सैशन में ये कंपनियां पहुंची
अब तक यू.आई.ई.टी. में डिलोयटी, जैड एस एसोसिएट, के.पी.एम.जी., एडोब सिस्टम, इनफोसिस, जैमिनी सॉल्यूशन,ऑप्टम,एमयूसिगमा, ग्रेल रिसर्च, एस.आर.ए., बिश्टलकोन, एरीसैंट, नगारों, एंगलो ईस्टरनशिप मैनेजमैंट, जाईकस आदि कंपनिया दौरा कर चुकी हैं। यू.आई.ई.टी. में इस बार एडोब सिस्टम कंपनी ने स्टूडैंट को 20.35 लाख रुपए के पैकेज दिए हैं जो अब तक का सबसे हाईएस्ट पैकेज है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News