हाईकोर्ट पहुंचे भवन विद्यालय के स्टूडैंट्स

Friday, Jun 01, 2018 - 02:01 PM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र): भवन विद्यालय सैक्टर-27 के 18 बच्चों ने इंगलिश पेपर की आंसरशीट की रि-इवैल्युएट करवाने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। मोहाली की सलोनी भुगरा समेत 18 बच्चों ने सी.बी.एस.ई. को पार्टी बनाते हुए यह याचिका दायर की है। 

 

याचिका में मांग की गई है कि प्रतिवादी पक्ष को आदेश दिए जाएं कि याची पक्ष के 28 मई के मांगपत्र पर फैसला लें। वहीं कक्षा 12वीं के मार्च में आयोजित याचियों की इंगलिश की आंसर शीट का रि-इवैल्युएट करें। इसके रिजल्ट से उनका ओवरऑल रिजल्ट प्रभावित हुआ है। रि-इवैल्युएट करने की यह प्रक्रिया जल्द की जाए, क्योंकि इससे याची अच्छे शिक्षण संस्थानों में दाखिला नहीं ले पाएंगे। 

 

हाईकोर्ट ने 4 जून के लिए सी.बी.एस.ई. को नोटिस जारी किया है। एडवोकेट बलतेज सिंह सिद्धू ने याची बच्चों की ओर से दलीलें पेश की। याचियों ने इंगलिश को छोड़ सभी विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए थे। 

Punjab Kesari

Advertising