सैक्टर-32 एस.डी. कॉलेज में जमकर चली इंटें, स्टूडेंट पर हॉकी से हमला कर किया लहुलुहान

Wednesday, Mar 22, 2017 - 09:06 PM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): सैक्टर-32 के एस.डी. कॉलेज में बुधवार को स्टूडेंट्स की आपस में जमकर मारपीट हुई। मामला यही नहीं थमा और विवाद खून खराबे तक जा पहुंचा। विवाद देख कॉलेज में भगदड़ मच गई। कॉलेज में चल रहे कल्चर कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम में एंट्री को लेकर छात्र भिड़ गए। कॉलेज में तैनात होमगार्ड भोला सिंह बीच-बचाव करते वक्त घायल हो गया। सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र रिषभ और होमगार्ड भोला सिंह को सैक्टर-32 अस्पताल पहुंचाया। सैक्टर-34 पुलिस ने स्टूडैंट कौंसिल के पै्रजीडैंट इकबालप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस सहित 5 के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 

ऑडिटोरियम में प्रवेश को लेकर हुआ था विवाद...
बुधवार दोपहर कॉलेज में कल्चर कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान सभी छात्र ऑडिटोरियम में चल रहे कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंच रहे थे। कॉलेज में बी.बी.ए. फाइनल एयर का छात्र रिषभ भी यहां पहुचा। ऑडिटोरियम के प्रवेश द्वार पर खड़े स्टूडैंट कौंसिल के प्रैजीडैंट और अन्य सदस्यों ने उसे ऑडिटोरियम में प्रवेश करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में जमकर बहस हुई और रिषभ ऑडिटोरियम में चला गया। 2 बजे जब वह बाहर निकलकर मैदान की तरफ आया तो अचानक से कुछ युवकों ने उस पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी। रिषभ भागा तो वे भी उसके पीछे दौड़े। वहां तैनात होमगार्ड भोला सिंह उसे बचाने के लिए बीच में आया तो युवकों ने उस पर भी ईंटें बरसा दी। उसके नाम व मुंह पर चोटें आईं हैं। इसके बाद मैदान में ही उन युवकों ने रिषभ के सिर पर हॉकियों से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया और फरार हो गए। 

Advertising