नकल करते हुए पकड़ा गया छात्र, तो उठाया यह कदम

Saturday, Mar 25, 2017 - 01:19 AM (IST)

मोहाली, (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान शुक्रवार को एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया तो वह अपनी उतरपुस्तिका लेकर ही फरार हो गया। इसके अलावा 10वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को नकल के तीन केस बनाए गए। 10वीं कक्षा की शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान और 12वीं कक्षा को सोश्योलॉजी विषय की परीक्षा हुई।

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन बलबीर सिंह ढोल ने बताया कि 10वीं की सामाजिक शिक्षा की परीक्षा के दौरान बठिंडा जिला के एस.एस.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल ब्लॉक-2में परीक्षा दे रहे लवदीप सिंह को नकल करते पाया गया तो पूछताछ के बाद वह अपनी उतर पुस्तिका लेकर परीक्षा केंद्र से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि इस छात्र के खिलाफ नकल का केस बनाकर कार्रवाई करने के लिए लिखा जा रहा है। इसी तरह फिरोजपुर जिला के देव समाज कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल फिरोजशाह और फाजिल्का जिला के एस.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल फाजिल्का-5 में नकल का एक-एक केस बना है।

Advertising