छात्र गिरफ्तार, सी.सी.पी.सी.आर. ने स्कूल प्रबंधन, डी.ई.ओ., डी.एस.ई. को भेजा नोटिस

Saturday, Oct 27, 2018 - 09:58 AM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि): शहर के एक स्कूल में पहली कक्षा में पढऩे वाली छात्रा से स्कूल में दुराचार का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने उसी स्कूल के 7वीं कक्षा के नाबालिग छात्र को को काबू कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को अदालत में पेश किया जहां उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। वहीं इसी मामले में चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सी.सी.पी. सी.आर.) ने स्कूल प्रबंधन, डी.एस.ई. डी.ई.ओ. और पुलिस को नोटिस जारी किया है। मामले में बरती गई लापरवाही को लेकर सभी से जानकारी मांगी है। इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। 

10 दिन बाद मामला उजागर हुआ डी.ई.ओ. को दी थी लिखित शिकायत
गौरतलब है कि 15 अक्तूबर को स्कूल कैंपस में बच्ची से सातवीं के छात्र ने रेप की कोशिश की थी। मामले को दस दिन तक स्कूल की ओर से दबाए रखा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपसी सहमति पर समझौता तक कराने की कोशिश की गई। हालांकि परिजनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए डी.ई.ओ. को प्रिंसिपल ने लिखित शिकायत अंतिम समय में दी। 

bhavita joshi

Advertising