अब साइकिल यात्रा से ओ.पी.एस. बहाली की मांग करेंगे कर्मचारी
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 07:26 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): पेंशन बहाली संघर्ष समिति के राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल ने बताया कि अब पेंशन बहाली संघर्ष समिति 2 जून 2023 को वोट फोर ओ.पी.एस. के नारे के साथ नांगल चौधरी से ओ.पी.एस. संकल्प यात्रा शुरू करेगी। यह यात्रा जिस गांव, ब्लॉक और शहर से गुजरेगी वहां वोट फॉर ओ.पी.एस. को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी कि नेता कई कई पैंशन ले रहे है, जबकि एक गरीब मजदूर, किसान या दुकानदार के बच्चे को कड़ी मेहनत के बाद सरकारी सेवा आने पर 30 से 35 साल की सेवा के बाद रिटायर होने पर एक भी पैंशन नहीं, ऐसी अन्यायपूर्ण नीति क्यों लागू की जा रही है? यह यात्रा सभी जिलों से होते हुए 23 जून को चंडीगढ़ पहुंचेगी। जहां कर्मचारियों के साथ हुई वायदा खिलाफी और अन्याय को लेकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा।
धारीवाल ने कहा कि अगर चुनाव से पहले सरकार पुरानी पेंशन नीति बहाल नही करती तो संघर्ष समिति वोट की ताकत से गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी हिमाचल प्रदेश गठबंधन सरकार के लिए स्प्ष्ट उदाहरण है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धारीवाल ने कहा कि जो भी पार्टी हमें ओपीएस देगी या इसको बहाल करने का वायदा करेगी, कर्मचारी उसी का चुनाव में साथ देंगे। हमारा नारा वोट फॉर ओ.पी.एस. है, जो भी दल ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने का दावा कर रहे हैं, वो सत्ता में वापस आने के बाद का है। लेकिन राज्य सरकार के पास अभी भी एक साल का वक्त है, वो चाहे तो हमारी मांग मान सकते हैं। उन्होंने बताया कि साइकल यात्रा में हमारी संघर्ष समिति के तमाम पदाधिकार चलेंगे। जिन-जिन जिलों से यात्रा गुजरती जाएगी, हमारे साथी इसमें जुड़ते जायेंगे। साईकिल यात्रा में शामिल होने के लिए सभी छुट्टी भी लेंगे। उन्होंने बताया कि 2 जून को नांगल चौधरी से शुरू होकर रेवाड़ी में रात का ठहराव करेगी। 3 जून को रेवाड़ी से चलेगी, 4 जून नूंह से, 5 जून को पलवल, 6 जून को फरीदाबाद, 7 जून को गुरुग्राम, 8 जून को झज्जर, 9 जून को रोहतक, 10 जून को दादरी, 11 जून को भिवानी, 12 जून को हिसार, 13 जून को सिरसा, 14 जून को भूना, 15 जून को कैथल, 16 जून को जींद 17 जून को सोनीपत, 18 जून को पानीपत, 19 जून को करनाल, 20 जून को कुरुक्षेत्र, 21 जून को यमुनानगर, 22 जून को अंबाला और उसके बाद 23 जून को यात्रा पंचकूला पहुंचते हुए राजभवन पहुंचेगी, इस दिन कर्मचारी राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपेंगे।